VIDEO: नंबर 11 पर आया खिलाड़ी मारा छक्का, उठाया बैट; फिर कप्तान ने घोषित कर दी पारी

Updated: Sat, Jul 23 2022 22:26 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में काउंटी चैपिंयनशीप खेली जा रही है। जिसमें केंट और वार्विकशायर के बीच खेले गए मुकाबले में बेहद ही मजेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, इस मैच के दौरान केंट के खिलाड़ी मैट क्वींस ने 11वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम के कप्तान सैम बिलिंग्स ने तुंरत ही पारी को घोषित कर दिया। यही कारण है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मुकाबले को केंट की टीम ने वार्विकशायर को 177 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीता है। इस मैच में केंट की दूसरी पारी के दौरान टीम 110वें ओवर की पांचवीं गेंद तक अपना नंवा विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में 11वें नंबर के खिलाड़ी मैट क्वींस को बल्लेबाज़ी करने उतरना पड़ा। मैट क्वींस और वार्विकशायर के गेंदबाज मैट मिन्स ओवर की आखिरी गेंद पर आमने-सामने थे, ऐसे में क्वींस ने बिना समय गंवाए तेजी से अपना बल्ला घुमाया और छक्का जड़ दिया।

पहली ही गेंद पर बड़ा छक्का जड़कर मैट क्वींस काफी खुश नज़र आए, जिसके बाद वह बल्ला उठाकर जश्न मनाते कैमरे में कैद हुए। लेकिन इस घटना के तुंरत बाद केंट के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टीम की पारी को घोषित करने का फैसला किया और अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया। यही कारण है अब फैंस के बीच वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस मुकाबले में केंट ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वार्विकशायर ने 225 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। पहली पारी में पिछड़ने के बाद केंट ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 384 रन बनाकर सम्मानजनक स्कोर प्राप्त किया, चौथी पारी में वार्विकशायर ने सिर्फ 147 रन बनाए और 177 रनों से मैच गंवा दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें