गाले के मैदान पर हुई कुह्नमैन और मेंडिस की जोरदार टक्कर, जमीन पर ही लेट गया श्रीलंकाई खिलाड़ी; देखें VIDEO
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन श्रीलंकाई टीम की बैटिंग के दौरान मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस घटना के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज़ अपना बैलेंस पूरी तरह खो बैठा और बुरी तरह जमीन पर गिर गया।
दरअसल, ये पूरी घटना श्रीलंका की इनिंग के 61वें ओवर में घटी। मैथ्यू कुह्नमैन गज़ब की गेंदबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने अपने ओवर की दूसरी ही बॉल पर दिनेश चांदीमल (163 बॉल पर 74 रन) का बड़ा विकेट चटकाया था। चांदीमल के आउट होने के बाद मैदान पर रमेश मेंडिस आए थे जिन्होंने कुह्नमैन की बॉल का सामना करते हुए डिफेंसिव शॉट खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की।
रमेश मेंडिस ने ऑन साइड की तरह शॉट खेला था ऐसे में रन रोकने के लिए कुह्नमैन ने खुद जिम्मेदारी ली और वो तेजी से बॉल की तरफ दौड़े। इसी बीच अचानक से मैथ्यू कुह्नमैन और कुसल मेंडिस की नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ टक्कर हो गई जिसके बाद ये दोनों ही खिलाड़ी थोड़े दर्द में नज़र आए। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी और वो एक बार फिर खेलने के लिए खड़े हो गए।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो गाले के मैदान पर श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जिसके बाद मेजबान टीम खबर लिखे जाने तक 76 ओवर का सामना करके 6 विकेट के नुकसानन पर 203 रन बना चुकी है। बात करें अगर कुसल मेंडिस की तो वो 70 बॉल पर 38 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ से रमेश मेंडिस 63 बॉल पर 23 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन सबसे सफल गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 26 ओवर में 73 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन और ट्रेविस हेड ने एक-एक विकेट चटकाया है।