विराट और क्रुणाल गले मिलकर मना रहे थे जीत का जश्न, मयंक अग्रवाल ने Ice Bath देकर ले लिए मज़े; देखें VIDEO
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का सालों का इंतज़ार बीते मंगलवार, 3 जून को खत्म हुआ और वो आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के चैंपियन बने। गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब जश्न मनाया जिससे जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये वीडियो मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या से जुड़ा है जिसमें मयंक अपने साथी खिलाड़ियों को आइस बाथ देते नज़र आए हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि IPL के 18वें सीजन का फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या एक दूसरे के साथ जश्न मनाते हुए गले मिलते हैं। इसी बीच मयंक अग्रवाल की वहां एंट्री होती है जो कि मस्ती करते हुए एक बर्फ के पानी से भरा बॉक्स सीधा इन दोनों ही खिलाड़ियों पर पलट देते हैं।
गौरतलब है कि जब ये सब होता तब विराट तो काफी हद तक बच जाते हैं, लेकिन क्रुणाल पांड्या इतने लकी नहीं होते। उन पर काफी सारा ठंडा पानी गिरता है और वो एक दम से हैरान रह जाते हैं। यही वज़ह है ये मज़ेदार वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है जो कि आप भी नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर आईपीएल फाइनल में इन तीनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 बॉल पर 3 चौके ठोकते हुए 43 रनों की पारी खेली, वहीं मयंक अग्रवाल ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 18 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या बैट से फ्लॉप रहे और 5 बॉल पर सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए, हालांकि इसके बाद उन्होंने गज़ब की गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 191 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना पाई और आखिर में 6 विकेट से ये मुकाबला गंवा बैठी। इस तरह बेंगलुरु की टीम आईपीएल के 18वें सीजन में पहली बार चैंपियन बनी।