Michael Bracewell Rocked! पहले बॉलिंग से मचाया धमाल, फिर तूफानी दौड़ लगाकर पकड़ा शान्तो का बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Mon, Feb 24 2025 17:51 IST
Michael Bracewell Rocked! पहले बॉलिंग से मचाया धमाल, फिर तूफानी दौड़ लगाकर पकड़ा शान्तो का बवाल कैच;
Michael Bracewell Catch

Michael Bracewell Catch: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए और इसके बाद फील्डिंग करते हुए नाजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) का एक बवाल कैच भी पकड़ा। ये एक शानदार कैच था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से ब्रेसवेल के कैच का वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बांग्लादेश की इनिंग के 38वें ओवर के दौरान विलियम ओ'रूर्के अपनी दूसरी बॉल पर शान्तो को फंसा लेते हैं। यहां वो एक शॉट गेंद फेंकते हैं जिस पर बांग्लादेशी कैप्टन शान्तो पुल शॉट मारने के चक्कर में अपने बल्ले का टॉप ऐज लगा देते हैं।

इसके बाद होना क्या था, गेंद हवा में काफी ऊंची चली जाती है, जिसके बाद फ्रेम में माइकल ब्रेसवेल की एंट्री होती है। न्यूजीलैंड का ये स्टार ऑलराउंडर मिड-ऑन से तूफानी दौड़ लगाता हुआ गेंद के नीचे आता है और डाइव मारकर गज़ब कैच लपक लेता हैं। मैदान पर ब्रेसवेल की ऐसी चुस्ती देख क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया ब्रेसवेल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

ये भी जान लीजिए कि शान्तो ने बांग्लादेश के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 110 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि खबर लिखे जाने तक बांग्लादेशी टीम 47 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर सिर्फ 223 रन बना पाई है। यहां से वो यही कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो 250 रन का टारगेट स्कोरबोर्ड पर टांग पाते हैं या नहीं।

टीमें:

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमीसन, विलियम ओ'रूर्के।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें