ऐसे ही OUT हो सकते थे Dewald Brevis, बाउंड्री पर Michael Bracewell ने एक पैर पर खड़े होकर पकड़ा कैच; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jul 27 2025 13:08 IST
Michael Bracewell

Michael Bracewell Catch: जिम्बाब्वे टी20 ट्राई नेशन सीरीज 2025 का फाइनल (ZIM T20 Tri Series Final) बीते शनिवार, 26 जुलाई को हरारे के मैदान पर खेला गया था जहां न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बेहद रोमांचक जंग में साउथ अफ्रीका (South Africa) को 3 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को आउट करने के लिए बाउंड्री पर एक शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, माइकल ब्रेसवेल का ये कैच साउथ अफ्रीका की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिला जहां बैटिंग टीम को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की दरकार थी। 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस मैदान पर पूरी तरह सेट थे जो कि 1 चौका और तीन छक्के जड़ते हुए 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 31 रन ठोक चुके थे।

न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर मैट हेनरी करने आए थे जिन्होंने दूसरी गेंद शॉर्ट डिलीवर करके डेवाल्ड ब्रेविस को फंसाया। गौरतलब है ये युवा खिलाड़ी साउथ अफ्रीका को एक छक्का जड़कर जीत के बेहद करीब पहुंचाना चाहता था जिस कोशिश में उन्होंने पुल शॉट खेलते हुए बॉल को डीप स्क्वायर लेग की तरफ हवाई यात्रा पर भेज दिया।

बेबी एबी के बैट से गेंद टकराने के बाद सभी को ऐसा लगा था कि ये गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर जाएगी और साउथ अफ्रीका को पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन इस पॉजिशन पर तैनात कीवी खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल के कुछ अलग ही प्लान थे।

बता दें कि ब्रेसवेल ने गेंद को सबसे अच्छा जज किया और बाउंड्री के बेहद करीब रहते हुए एक पैर पर खड़े होकर गेंद को पकड़ा। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने गेंद को हवा में उछाला और फिर बाउंड्री के बाहर गए, वापस आए और गेंद फिर से लपक लिया। इस तरह डेवाल्ड ब्रेविस आउट हुए और साउथ अफ्रीकी टीम जीत से दूर रह गई।

ये भी जान लीजिए कि जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉवने (47), रचिन रविंद्र (47), और टिम सेफर्ट (30) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 51, रीजा हेड्रिक्स ने 37 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 31 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद अंत में वो 181 रनों के टारगेट से सिर्फ 3 रन दूर रह गए और ये मैच गंवा बैठे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें