Michael Neser Catch Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट (AUS vs ENG 5th Test) के दूसरे दिन सोमवार, 05 जनवरी को अपनी सेंचुरी पूरी की और 242 गेंदों पर 15 चौके ठोककर 160 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि जो रूट को SCG में बैटिंग करता देख एक समय ऐसा लग रहा था कि वो दोहरा शतक ठोकने वाले हैं, लेकिन इसी बीच माइकल नेसर (Michael Neser) ने करिश्मे को अंजाम दिया और अपनी ही गेंद पर एक साथ से बेहद ही शानदार कैच पकड़कर जो रूट की पारी पर विराम लगाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की पहली इनिंग के 98वें ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर माइकल नेसर करने आए थे जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर जो रूट को एक शॉर्ट डिलीवरी से फंसाया। ये बॉल माइकल नेसर ने ऑफ स्टंप की लाइन पर फेंका था जो कि अधिक उछाल के साथ इंग्लिश बल्लेबाज़ तक पहुंचा।
इसी से जो रूट चकमा खा गए और बड़ी गलती कर बैठे। इसके बाद होना क्या था, माइकल नेसर का ये गेंद सीधा जो रूट के बैट के ऐज से टकराया और हवा में चला गया। माइकल नेसर ने पूरा फायदा लिया और शानदार डाइव करके एक हाथ से गज़ब का कैच पकड़ा। cricket.com.au ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ही सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 18.3 ओवर में इंग्लैंड को 60 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने जो रूट (160 रन) के अलावा जैक क्रॉली (16 रन), विल जैक्स (27 रन) और जो टंग (00) जैसे खिलाड़ियों का विकेट झटका। बताते चलें कि इंग्लिश टीम ने सिडनी टेस्ट में अपनी पहली इनिंग में 97.3 ओवर में 384 रन बनाए हैं।
ऐसी है दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग।