VIDEO: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, Mitchell Santner ने पकड़ा है 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट'

Updated: Wed, Aug 14 2024 11:14 IST
Mitchell Santner Catch

इंग्लैड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Tournament) खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार (13 अगस्त) को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच मुकाबला खेला गया था। ये मैच बारिश के कारण बाधित रहा और आखिरी में ये मैच DLS विधि के तहत नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 21 रनों से जीत लिया। इसी बीच मिचेल सेंटनर ने एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसे 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा।

हवा में उड़कर पकड़ा कैच

मिचेल सेंटनर का ये कैच लंदन स्पिरिट की इनिंग की 11वीं बॉल पर देखने को मिला। मैदान पर माइकल पेपर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने रीस टॉप्ली की गेंद पर एक बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया था जिसे वो सही से टाइम नहीं कर पाए। माइकल के बैट से टकराने के बाद गेंद मिड ऑन के ऊपर से हवा में गई जिस देखकर मिचेल सेंटनर ने तेजी से दौड़ लगाई।

सेंटनर तेजी से गेंद की तरफ पहुंचे और फिर पीछे की तरफ देखते हुए डाइव करके हवा में ही बवाल कैच लपक लिया। सेंटनर का ये कैच इतना गज़ब था कि ये देखने वाले सभी दर्शन और खिलाड़ी हैरान रह गए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट कह रहे हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में मिचेल सेंटनर ने गज़ब की फील्डिंग ही नहीं कि बल्कि शानदार बॉलिंग भी की। उन्होंने कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 15 बॉल फेंकते हुए सिर्फ 14 रन दिये। उनकी बॉलिंग पर विपक्षी टीम के बैटर सिर्फ एक चौका ही मार सके। यही वजह है लंदन स्पिरिट की टीम सिर्फ 111 रन बना पाई और फिर दूसरी इनिंग में बारिश के बाद डीएलएस विधि के तहत नॉर्दर्न की टीम को 21 रनों से मैच जीता हुआ घोषित कर दिया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें