Aiden Markram की किस्मत ने भी टेके घुटने, Mitchell Starc ने रफ्तार से डराकर किया बोल्ड; देखें VIDEO
Mitchell Starc Video: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC WTC Final 2025) के फाइनल में अपनी घातक गेंदबाज़ी से कहर बरपा रहे हैं और मुकाबले के पहले दिन के अंत तक 7 ओवर करके सिर्फ 10 रन देते हुए 2 विकेट चटका चुके हैं। गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क ने एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को तो जीरो के स्कोर पर बोल्ड करते हुए आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ICC ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मिचेल स्टार्क इनिंग के पहले ही ओवर में एडेन मार्कराम को चौथा बॉल करते हुए अपनी रफ्तार से फंसा लेते हैं, लेकिन इसी बीच बैटर को किस्मत का साथ मिलता है वो बॉल बैट और पैड पर लगने की वज़ह से विकेट से नहीं टकराता।
हालांकि इसके तुरंत बाद ही मिचेल स्टार्क ओवर का आखिरी गेंद करते हुए एडेन मार्कराम की किस्मत को भी घुटने पर ले आते हैं और अपनी रफ्तार से एक बार फिर कहर बरपाते हुए साउथ अफ्रीकी बैटर को फंसा लेते हैं। इस बार तो एडेन मार्कराम की किस्मत भी उन्हें नहीं बचा पाती और वो आग उगलती बॉल बैट का अंदरूनी किनारा लेते हुए सीधा स्टंप्स से जा टकराती है। आप ये पूरा वीडियो नीचे देख सकते हो।
बता दें कि मिचेल स्टार्क ने WTC 2025 के फाइनल के पहले दिन साउथ अफ्रीका को एक नहीं बल्कि दो झटके दिए। इस दिग्गज बॉलर ने पहले एडेन मार्कराम को जीरो के स्कोर पर आउट किया और फिर उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन को भी 16 रनों के निजी स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन भेज दिया। ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया इस अहम मुकाबले में अपनी पहली इनिंग में 56.4 ओवर खेलकर 212 रन बनाकर ऑल आउट हुई और फिर साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के अंत तक 22 ओवर खेलकर 4 विकेट खोते हुए 43 रन बनाए।
ऐसी है दोनों टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।