VIDEO: मिचेल स्टार्क स्पेशल, रफ्तार संग हिलाई गेंद; बल्लेबाज़ हुआ हैरान यूं बिखर गई गिल्लियां

Updated: Fri, Dec 02 2022 15:26 IST
Mitchell Starc

AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में वेस्टइंडीज को पहली इनिंग में 283 रनों पर आउट करके 315 रनों की भारी भरकम बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गन गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शानदार गेंदबाज़ी करके वेस्टइंडीज की पहली पारी में तीन विकेट झटके। इस बीच उन्होंने विपक्षी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोशुआ डा सिल्वा को भी आउट किया। वह बोल्ड होकर पवेलियन लौटे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हक्का-बक्का रह गया बल्लेबाज़ा: स्टार्क की यह गेंद किसी चमत्कारी गेंद से कम नहीं थी। दरअसल, यह स्टार्क स्पेशल बॉल थी जिस पर जोशुआ कुछ समझ नहीं सके। अक्सर ही स्टार्क दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को इसी तरह फंसाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्टार की गेंद पर्थ की पिच पर पड़कर बल्लेबाज़ को अंदर की तरफ आई जिसके बाद वह इनस्विंग को परख नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गया।

काइल मेयर्स को भी किया बोल्ड: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिचेल स्टार्क कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन रेड बॉल हाथ में लेकर उन्होंने एक बार फिर तहलका मचा दिया। जोशुआ के अलावा स्टार्क ने जर्मेन ब्लैकवुड (38) और काइल मेयर्स (01) को भी आउट किया। काइल मेयर्स स्टार्क के सामने बेबस नज़र आए और महज़ 1 रन बनाकर आउट हुए। मेयर्स एक आक्रमक बल्लेबाज़ माने जाते हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच का हाल: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 4 विकेट गंवाकर 598 रन बनाए थे, जिसके बाद कैरेबियाई टीम अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 283 रन ही बना सकी। स्टार्क के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए। नेथन लायन को दो विकेट मिले। वहीं हेजलवुड और कैमरून ग्रीन को एक-एक विकेट मिला। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी इनिंग में 1 विकेट गंवाकर 28 रन बना चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें