Mitchell Starc ने रफ्तार से मचाया कोहराम, हर्षित राणा को लहराती यॉर्कर से किया ढेर; देखें VIDEO

Updated: Fri, Dec 06 2024 14:10 IST
Mitchell Starc Bowled Harshit Rana

Mitchell Starc Bowled Harshit Rana: मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट के दौरान हर्षित राणा को धमकाते हुए ये कहा था कि 'वो उनसे तेज बॉल डाल सकते हैं।' इस घातक गेंदबाज़ ने एडिलेड टेस्ट में अपनी बात को सच साबित किया है। जी हां, मिचेल स्टार्क एडिलेड टेस्ट में पिंक बॉल से कहर बरपा रहे हैं और टीम इंडिया के खिलाफ विकेटों का पंजा खोल चुके हैं। इसी बीच उन्होंने हर्षित राणा को भी आईना दिखाया है।

मिचेल स्टार्क ने भारतीय इनिंग के 39वें ओवर में टीम इंडिया को एक के  बाद एक दो झटके दिये। यहां उन्होंने अपनी आग उगलती यॉर्कर से ये कमाल करके दिखाया। स्टार्क ने पहले रविचंद्रन अश्विन को दूसरी बॉल पर LBW करके आउट किया और फिर ओवर की पांचवीं बॉल पर एक घातक लहराती यॉर्कर डालते हुए हर्षित राणा के स्टंप उड़ा दिये।

आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क ने कहीं ना कहीं भारतीय टीम के यंग गन गेंदबाज़ को घुटने पर लाकर ये दिखा दिया है कि भले ही वो अपने करियर के पिक पर नहीं हैं, लेकिन उनकी रफ्तार में आज भी कोई कमी नहीं आई है। ये भी जान लीजिए कि स्टार्क पिंक बॉल से एडिलेड टेस्ट में अश्विन और हर्षित के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली का भी शिकार कर चुके हैं।

ऐसा करते हुए स्टार्क ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में अपना पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया है। इसके अलावा वो पिंक बॉल से चौथी बार ये कारनामा कर चुके हैं। उनके अलावा किसी भी दूसरे गेंदबाज़ ने पिंक बॉल से दो से ज्यादा बार पांच विकेट हॉल नहीं चटकाया है।

ऐसी है दोनों टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें