मोहम्मद हारिस को हीरोगिरी पड़ी भारी, आखें के पास लगी गंभीर चोट; देखें VIDEO

Updated: Mon, Dec 12 2022 10:04 IST
Mohammad Haris

21 वर्षीय पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस के साथ एक गंभीर वाक्या होते-होते टल गया। दरअसल, पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में खैबर पख्तूनख्वा और मध्य पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद हारिस बिना हेल्मेट पहने विकेटकीपिंग कर रहे थे। इसी बीच एक गेंद तेजी से आकर उनकी आंखें के पास टकराई। हारिस के खून निकला जिस वज़ह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। अगर यह गेंद उनकी आंख से टकरा जाती तो उनका करियर महज़ 21 साल की उम्र में खत्म हो सकता था।

यह घटना पंजाब की बल्लेबाज़ी के दौरान 5वें ओवर में घटी। गेंदबाज़ खालिद की आखिरी बॉल पिच पर पड़कर काफी टर्न हुई। बल्लेबाज़ शॉट खेलना चाहता था, लेकिन वह मिस हो गया। इसी बीच विकेट के पीछे हारिस ने बॉल को पकड़ने की कोशिश की। यहां उनसे भी चूक हुई और तेजी से आती गेंद सीधा उनकी बाई आंख के ऊपर भौहों से टकराई। युवा हारिस दर्द में दिखे और उन्हें तुंरत मैदान छोड़ना पड़ा। मैच के बाद उनकी एक तस्वीर सामने आई जिसमें उनके सिर पर पट्टी बंधी देखी जा सकती है। खबरों के मुताबिक वह अब ठीक हैं।

बता दें कि ऐसे कई उदाहरण सामने हैं जब किसी होनहार खिलाड़ी को महज़ अपनी चोट के कारण खेल को अदलविदा कहना पड़ा। ऐसे में हारिस की घटना से युवा खिलाड़ियों को सीख लेनी चाहिए। युवाओं को सीखना चाहिए की खेल के दौरान हेल्मेट जैसे अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करना होगा। इस मैच की बात करें तो खैबर पख्तूनख्वा ने मध्य पंजाब के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पंजाब की टीम ने महज़ 27 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। हारिस 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए थे।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

गौरतलब है कि 21 वर्षीय मोहम्मद हारिस पाकिस्तानी जर्सी में भी नज़र आ चुके हैं। हारिस एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 4 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में हारिस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 गेंदों पर 28 रनों की तूफानी पारी खेली थी। टी-20 फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 138.66 का रहा है। लिस्ट ए में की उनकी औसत 30.50 की रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें