Naseem Shah का हो गया भारी नुकसान! Mohammad Rizwan ने सनसनाता छक्का मारकर तोड़ डाला फोन; देखें VIDEO

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच 29 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए पाकिस्तानी टीम ने जमकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इसी बीच पाकिस्तानी खेमे से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) एक सनसनाता छक्का मारकर अपने साथी खिलाड़ी नसीम शाह (Naseem Shah) का भारी नुकसान करते दिखे हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान एक गेंदबाज़ को आगे बढ़कर तूफानी छक्का जड़ते हैं। रिज़वान के बैट से टकराने के बाद ये गेंद गोली की रफ्तार से सीधा बाउंड्री के बाहर डगआउट की तरफ चली जाती है जहां पर टीम के बाकी खिलाड़ी बैठे होते हैं।
इसी बीच नसीम शाह कैमरे में कैद होते हैं जो कि बॉल से बचते नज़र आते हैं। हालांकि उन्हें ये नहीं पता होता कि इसी बीच उनका फोन टूट चुका है। पाकिस्तानी फैंस के अनुसार रिज़वान का छक्का सीधा नसीम के फोन पर टकराया जिसके कारण उसकी स्क्रीन पूरी तरह टूट गई। यही वज़ह है नसीम काफी ज्यादा उदास हो जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नसीम को जैसे ही अपना फोन टूटा हुआ दिखता है उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है और वो पूरी तरह उदास हो जाते हैं। यही वज़ह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि बीते समय में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। आलम ये है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए और सेमीफाइनल तक के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन मैच खेलते हुए दो मैचों में हार का सामना किया, वहीं उऩका एक मैच बारिश के कारण धूल गया था। ऐसे में अब पाकिस्तानी टीम की निगाहें कुछ बेहतर करते हुए न्यूजीलैंड को ODI सीरीज में अच्छी टक्कर देने पर टिकी होंगी।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, ODI सीरीज शेड्यूल
29 मार्च - पहला वनडे, मैकलीन पार्क, नेपियर
2 अप्रैल - दूसरा वनडे, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
5 अप्रैल - तीसरा वनडे, बे ओवल, माउंट माउंगानुई