बाबर आजम की तरफ जा रहा था बॉल, मोहम्मद रिज़वान ने डाइव मारकर कैच लपक लिया; देखें VIDEO

Updated: Fri, Aug 23 2024 13:25 IST
Mohammed Rizwan Catch

Mohammed Rizwan Catch: पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने शानदार बल्लेबाज़ी की और नाबाद 171 रनों की पारी खेली। अपने बैट से धमाल मचाने के बाद रिज़वान ने अपनी फील्डिंग से भी कमाल किया। उन्होंने एक ऐसा कैच लपका जो कि बाबर आज़म (Babar Azam) के हाथों में जा रहा था। यही वजह है इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

मोहम्मद रिज़वान का ये कैच बांग्लादेश की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह बॉलिंग कर रहे थे और बांग्लादेश के लिए मैदान पर स्ट्राइक एंड की तरफ जाकिर हसन खड़े थे। नसीम शाह ने जाकिर को अपनी रफ्तार से काफी परेशान किया था और इसी बीच उनकी पांचवीं बॉल पर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ गलती से बैट का ऐज लगा बैठा।

जाकिर के बैट के बाहरी किनारे से टकराने के बाद ये बॉल सीधा फर्स्ट स्लिप पर खडे़ पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी बाबर आज़म की तरफ गई। लेकिन यहां विकेट के पीछे ग्लव्स के साथ खड़े मोहम्मद रिज़वान ने कमाल कर दिया।

रिज़वान ने गेंद को हवा में देखा और तुरंत अपनी बाईं और कूद लगाई। उन्होंने डाइव करते हुए यहां एक बेहद ही गज़ब का कैच पकड़ा जिसे देखकर पाकिस्तान की टीम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आपको बता दें कि अगर रिज़वान ये कोशिश ना करते तो बाबर आज़म भी ये कैच पकड़ सकते थे, लेकिन क्योंकि रिज़वान के हाथों में ग्लव्स थे इसलिए उन्होंने खुद ये कैच पकड़ने का फैसला किया।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने अपनी पहली इनिंग में मोहम्मद रिज़वान (171), सऊद शकील (141), और सईम अयूब (56) की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी को घोषित किया। इस मुकाबले के तीसरा दिन का खेल शुरू हो चुका है और बांग्लादेश मेजबान टीम के स्कोर के जवाब में खबर लिखे जाने तक 44 ओवर में 2 विकेट खोकर 112 रन  बना चुकी है। मैदान पर शदमन इस्लाम और मोमिनुल हक बैटिंग कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें