Mohammed Shami ने डाला सनसनाता बॉल, पहले ही ओवर में जीरो पर OUT हो गए सौम्य सरकार; देखें VIDEO
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की तेज गेंदबाज़ी को अनुभवी बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लीड कर रहे हैं। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला गुरुवार, 19 फरवरी को बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेल रही है जहां मोहम्मद शमी ने ही अपनी टीम को पहली सफलता दिलवाई है।
दरअसल, इस मुकाबले में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी को सौंपी थी जिसको उन्होंने काफी अच्छी तरीके से निभाया। यहां शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ओवर में सिर्फ एक ही रन दिया और इसी दौरान आखिरी बॉल पर सौम्या सरकार को अपनी सनसनाती गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
स्टार स्पोर्ट्स ने इस घटना का पूरा वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे शमी राउंड द विकेट से एक सनसनाता बॉल डालते हुए सरकार को चमका देते हैं और उनके बैट का ऐज बॉल पर लगवाकर टीम इंडिया के लिए बड़ा विकेट हासिल करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने सौम्या सरकार को ओवर की चार बॉल पर लगातार परेशान करके उन पर दबाव भी बनाया था।
ये भी जान लीजिए कि बीता समय शमी के लिए काफी मुश्किल रहा है। वो लंबे समय से अपनी इंजरी के कारण संघर्ष कर रहे थे जिसके बाद उनकी फिटनेस पर सवाल किए जा रहे थे। हालांकि इस दिग्गज ने अब मैदान पर अपने प्रदर्शन से दमदार वापसी की है।
गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम घुटने पर आ चुकी है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने तीन विकेट काफी जल्दी खो दिए। 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 27 रन है। मोहम्मद शमी ने 2 विकेट और हर्षित राणा ने अब तक एक विकेच चटकाया है।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव ।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमा