Mohammed Shami ने Hardik Pandya से लिया स्पेशल टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ, क्या आपने देखा ये दिल छूने वाला VIDEO

Updated: Thu, Apr 24 2025 17:15 IST
Mohammed Shami And Hardik Pandya Video

Mohammed Shami And Hardik Pandya Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 41वां मुकाबला बीते बुधवार, 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां मुकाबले के बाद SRH के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एमआई के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से एक खास टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ लेते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये वीडियो खुद मुंबई इंडियंस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें मोहम्मद शमी अपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जर्सी पर हार्दिक पांड्या से उनका ऑटोग्राफ करवाते कैमरे में कैद हुए। गौरतलब है कि जैसे ही हार्दिक ने शमी की टी-शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ किया, वो इमोशनल हो गए और फिर अपने दोस्त मोहम्मद शमी को गले लगाते कैमरे में कैद हुए। आप ये दिल छूने वाला वीडियो नीचे देख सकते हो।

आपको याद दिला दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर दूसरी बार ये चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में हार्दिक और मोहम्मद शमी दोनों ने ही टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। खास बात ये भी है कि मोहम्मद शमी तो टीम इंडिया और टूर्नामेंट के सबसे कामियाब गेंदबाज़ों में से एक थे। उन्होंने देश के लिए 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे।

ऐसा रहा MI vs SRH मैच का हाल

RG स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा (70)  और सूर्यकुमार यादव (40) ने शानदार इनिंग खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने महज़ 15.4 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट और 26 बॉल रहते ये मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद अब MI की टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें