घुटने पर आए वेस्टइंडीज के Brandon King... Mohammed Siraj ने सनसनाता बॉल डालकर उड़ाए डंडे; देखें VIDEO

Updated: Thu, Oct 02 2025 11:58 IST
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st Test) गुरुवार, 02 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग (Brandon King) सिर्फ 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि ब्रैंडन किंग को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने क्लीन बोल्ड करते हुए आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा वेस्टइंडीज की इनिंग के 10वें ओवर में देखने को मिला। भारतीय टीम के लिए ये ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे, जो कि उनके स्पेल का पांचवां ओवर भी था। यहां मोहम्मद सिराज ने ओवर का आखिरी गेंद डालते हुए एक इनस्विंग डिलीवरी फेंकी जिसे ब्रैंडन किंग पढ़ नहीं सके और उसे छोड़ते हुए क्लीन बोल्ड हो गए। यही वज़ह है इस घटना का वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।

ये भी जान लीजिए कि अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन पूरी तरह मोहम्मद सिराज के नाम रहा जहां उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने ब्रैंडन किंग के अलावा, तेजनारायण चंद्रपॉल (11 गेंदों पर 0 रन) और और एलिक अथानाज़े (24 गेंदों पर 12 रन) को भी आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कैप्टन रॉस्टन चेज ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने पहले दिन के पहले सेशन में 23.2 ओवर में सिर्फ 90 रन जोड़े और अपने 5 विकेट गंवाए। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस खराब शुरुआत के बाद अब कैरेबियाई टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाती है या नहीं।

ऐसी है दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जायडेन सील्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें