कैरेबियाई खिलाड़ी का दुख देख टूटे सिराज, गिफ्ट कर दिये बैट और जूते; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jul 08 2023 12:51 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा जिससे टूर की शुरुआत होगी। भारतीय टीम पहले टेस्ट की तैयारी में लग चुकी है, इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हो जाएंगे।

दरअसल, यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसमें मोहम्मद सिराज एक कैरेबियाई युवा खिलाड़ी को बैट और जूते गिफ्ट करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, यह कैरेबियाई खिलाड़ी भारतीय टीम की प्रैक्टिस सेशन में मदद कर रहा था। इसी दौरान सिराज की कैरेबियाई खिलाड़ी से बातचीत हुई।

इस दौरान सिराज को यह पता चला कि वह खिलाड़ी, भारतीय मूल का है और तो और गुजरात से संबंध रखता है। इस लेग स्पिनर के पास जूते नहीं थे जिसके कारण सिराज ने उसका थोड़ा दुख दूर करने का फैसला किया और उसे एक जोड़ी जूते गिफ्ट कर दिये। इतना ही नहीं, सिराज ने इस खिलाड़ी को एक बैट भी गिफ्ट किया। यही वजह है अब हर कोई सिराज की तारीफ कर रहा है।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। दोनों ही टीमों ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि विंडसर पार्क डोमिनिका में खेले जाने वाले मुकाबले में कौन ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करता है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम

क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।

रिजर्व प्लेयर - टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Live Scorecard

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें