ये तो कमाल हो गया, क्लीन बोल्ड हुआ बल्लेबाज फिर भी अंपायर ने ले लिया रिव्यू; देखें VIDEO

Updated: Thu, Jun 29 2023 10:35 IST
Image Source: Google

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 (MPL 2023) का क्वालीफायर 2 बीती शाम कोल्हापुर टस्कर्स (Kolhapur Tuskers) और पुनेरी बप्पा (Puneri Bappa) की टीम के बीच खेला गया था जिसे कप्तान केधाव जाधव की अगुवाई वाली कोल्हापुर टस्कर्स की टीम ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इसी बीच मुकाबले के दौरान एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, यहां बल्लेबाज़ क्लीन बोल्ड हुआ, लेकिन इसके बावजूद मैदानी अंपायर कंफ्यूज नज़र आए और उन्होंने आखिरी फैसला लेने के लिए थर्ड अंपायर से मदद ली।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। यह घटना पुनेरी बप्पा की इनिंग के 7वें ओवर में घटी। मैदान पर यश क्षीरसागर बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं गेंदबाज़ी पर थे स्पिनर तरनजीत सिंह। यहां ओवर की दूसरी गेंद पर कोल्हापुर टस्कर्स के गेंदबाज़ ने पुनेरी बप्पा के बल्लेबाज़ को फंसाया। तरनजीत की यह गेंद पिच पर पकड़कर स्पिन हुई और बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए लेग स्टंप के ऊपर लगी बेल्स को उड़ा ले गई।

बल्लेबाज़ यहां बोल्ड हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद मैदानी अंपायर ने खिलाड़ी के आउट होने पर अपनी उंगली खड़ी नहीं की। दूसरी तरफ बल्लेबाज़ का भी यह मानना था कि यह एक वाइड गेंद है। हालांकि फील्डिंग टीम यह अच्छे से जानती थी कि गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को साफ क्लीन बोल्ड किया है। ऐसे में यहां अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली। बड़ी स्क्रीन पर घटना का रिप्ले चलाया गया जिससे यह साफ हो गया कि यहां बल्लेबाज़ आउट हो चुका है।

Also Read: Live Scorecard

यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस अंपायर को काफी ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि बीते समय में क्रिकेट के मैदान पर काफी औसत अंपायरिंग देखने को मिली है। बात करें अगर इस मैच की तो कोल्हापुर टस्कर्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद पुनेरी बप्पा की टीम ने 20 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में कोल्हापुर टस्कर्स ने महज 17.4 ओवर में 134 रन बनाकर जीत हासिल की।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें