Deepak Chahar की हो गई सुताई, MS Dhoni ने बैट से मारकर लिया बदला; आप भी देखिए ये मज़ेदार VIDEO

IPL 2025 में बीते रविवार, 23 मार्च को टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी बीच मुकाबले के बाद एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, यहां CSK के सबसे अनुभवी बैटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) विपक्षी टीम यानी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक खिलाड़ी को बैट से मारते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना CSK vs MI मैच के बाद घटी जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी मुकाबले खत्म होने के बाद एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इसी बीच जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी के सामने MI के नए बॉलर दीपक चाहर आए, थाला ने उन्हें मस्ती में बैट से मार दिया। आपको बता दें कि पिछले सीजन तक दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सुपर किंग्स उन्हें खरीद नहीं सके जिसके बाद वो CSK की टीम से अलग होकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए।
एमएस धोनी और दीपक चाहर के बीच काफी अच्छा रिश्ता है। वो एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं और साथ में खूब मस्ती भी। यही वज़ह है जब चेपॉक के मैदान पर धोनी बैटिंग करने आए थे, तब दीपक चाहर उन्हें छेड़ रहे थे। इसी कारण धोनी ने मैच के बाद उन्हें सबक सिखाया और बैट से मारकर बदला लिया। आप नीचे इस मज़ेदार घटना का वीडियो देख सकते हो।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर इस मुकाबले की चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में तिलक वर्मा (31 रन), सूर्यकुमार यादव (29 रन), दीपक चाहर (28) की पारियों के दम पर 155 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में सुपर किंग्स के लिए रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) ने अर्धशतकीय पारी जिसके दम पर उन्होंने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।