अब डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते दिखे MS DHONI, फैंस के बीच वायरल हुआ खास वीडियो

Updated: Fri, Sep 08 2023 11:12 IST
Image Source: Google

Donald Trump Hosted Golf Game For Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन इसके बावजूद वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है, दरअसल इस बार थाला धोनी क्रिकेट नहीं बल्कि गोल्फ खेलते नजर आए हैं। लेकिन यहां एक खास बात और यह भी है कि धोनी इस बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ नज़र आए हैं।

धोनी, इस समय अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में धोनी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह यूएस ओपन 2023 में लाइव टेनिस मैच देखने पहुंच थे। यह मैच देखते हुए उनकी तस्वीर और वीडियो दोनों ही काफी वायरल हुए थे और अब धोनी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते कैमरे में कैद हुए हैं। यही वजह है यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों का भी शौक रखते हैं। धोनी को कई बार दूसरे खेल खेलते देखा गया है जो कि उनका खेलों के प्रति प्यार दर्शाता है। बात करें अगर माही और क्रिकेट की तो आखिरी बार धोनी आईपीएल 2023 के दौरान बल्ला पकड़ते नजर आए थे। इतना ही नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने धोनी की अगुवाई में यह टूर्नामेंट भी जीता था।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि भले ही धोनी की टीम ने आईपीएल 2023 जीता हो, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान धोनी अपने घायल घुटने के साथ खेलते दिखे थे। हालांकि टूर्नामेंट खत्म होते ही उन्हें इसका इलाज करवाया और अब माना जा रहा है धोनी पूरी तरह फिट हो चुके हैं। माही ने पिछले सीजन इशारों ही इशारों में यह कहा था कि वह आगामी आईपीएल सीजन में भी सीएसके की लीडरशिप करते नज़र आ सकते हैं, लेकिन ऐसा होगा या नहीं यह उनकी फिटनेस पर डिफेंड करेगा। ऐसे में थाला फैंस यही चाहेंगे कि माही अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखे और एक बार फिर येलो जर्सी में नज़र आएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें