चीते की चाल, बाज की नज़र और धोनी की स्टंपिंग पर संदेह नहीं करते! आप भी देखिए Mahi Magic का VIDEO

Updated: Thu, May 08 2025 12:04 IST
MS Dhoni

MS Dhoni Video: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बीते बुधवार, 7 मई को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जादू देखने को मिला और उन्होंने एक बवाल स्टंपिंग करते हुए सुनील नारायण (Sunil Narien) को आउट किया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना KKR की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। CSK के लिए ये ओवर अफगानी स्पिनर नूर अहमद करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर सुनील नारायण ने लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा छक्का मारने के चक्कर में गेंद को मिस कर दिया। नूर का ये बॉल सुनील के पैर से टकराकर स्टंप्स के सामने गिर गिया था जिसके बाद मैदान पर माही मैजिक देखने को मिला।

दरअसल, सुनील नारायण को ये अंदाजा नहीं था कि उनसे मिस होने के बाद बॉल आखिर गया कहां है। ऐसे में वो काफी धीमे नज़र आए। इसी का धोनी ने फायदा उठाया। IPL के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि धोनी चीते की तेजी से स्टंप्स के आगे गिरा बॉल कलेक्ट करते हैं और सुनील नारायण के पीछे मुड़कर क्रीज पर बैट रखने से पहले ही स्टंप्स के ऊपर से बेल्स गिरा देते हैं। आप भी ये गज़ब वीडियो नीचे देख सकते हो।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

गौरतलब है कि इस ओवर में ना सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने सुनील नारायण को स्टंप आउट किया, बल्कि KKR के इनफॉर्म बैटर अंगकृष रघुवंशी का भी एक शानदार कैच पकड़ा। ये भी जान लीजिए कि इसी के साथ धोनी ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर अपने 200 डिसमिसल पूरे कर लिए हैं जिनमें 153 कैच और 47 स्टंपिंग शामिल है। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद  उन्होंने अजिंक्य रहाणे (48), मनीष पांडे (36*), और आंद्रे रसेल (38) की पारियों के मद पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

यहां से अब ये मैच जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 180 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए उनके लिए डेवाल्ड ब्रेविस (52) और शिवम दुबे (45) ने शानदार पारियां खेली जिसके दम पर CSK ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल करते हुए 2 विकेट से जीत प्राप्त कर ली। ये टूर्नामेंट में सुपर किंग्स की तीसरी जीत है, हालांकि वो पॉइंट्स टेबल पर अभी भी आखिरी यानी 10वें पायदान पर ही हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें