WATCH जब साक्षी के बर्थडे पर धोनी ने ऐसा मजाकिया अंदाज दिखाकर जीत लिया फैन्स का दिल

Updated: Fri, Nov 23 2018 12:16 IST
Twitter

23 नवंबर। हाल ही में धोनी ने अपनी खूबसूरत वाइफ का बर्थडे मुंबई में बड़े धूमधाम से मनाया। साक्षी के बर्थडे पर काफी करीबो दोस्त पहुंचे थे।

आपको बता दें कि साक्षी और धोनी के करीबी दोस्तों में सिंगर राहुल वैद्य भी शामिल है। सोशल मीडिया पर धोनी और राहुल वैद्य का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो माही से एक मजाकिया सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं धोनी अपने ही मजाकिया अंदाज में सवाल का ऐसा जबाव देते हैं जो फैन्स का सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है।

हुआ ये कि राहुल वैद्य ने धोनी के साथ एक सेल्फी वीडियो बनाई है जिसमें राहुल महान धोनी से कह रहे हैं कि सर जब भी आपके साथ मैं फोटो खिंचवाता हूं तो ऐसा लगता है कि यह पहली बार है, ऐसे क्यों?

 इस सवाल के बाद धोनी कैमरे की तरफ थोड़ी देर देखते रहते हैं और आखिर में राहुल वैद्य से कहते हैं कि आप पूछ रहे हो या बता रहे हो।।

लेकिन जिस अंदाज में माही ने ये बात कही है वो हर क्रिकेट फैन्स के चेहरे पर स्माइल ला रहा है। देखिए  मजेदार वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें