NETS में तोड़ा फोड़ी कर रहे हैं Mumbai Indians के बल्लेबाज़, अब तक तोड़ चुके हैं 40,000 रुपये के कैमरे
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला है। इस मैच के लिए MI के बल्लेबाज़ जमकर अभ्यास कर रहे हैं और इसी बीच उन्होंने नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए 40 हजार का नुकसान कर दिया है।
तोड़ डाले 40 हजार के कैमरे
मुंबई इंडियंस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें MI के कई बैटर प्रैक्टिस करते दिखे। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ों को पावरहिटिंग करते हुए देखा जा सकता है जिसके दौरान उन्होंने छोटे-बड़े कई कैमरों को तोड़ डाला। मुंबई इंडियंस के अनुसार उनके खिलाड़ी अब तक 40 हजार रुपये के कैमरे तोड़ चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह भी लगा रहे हैं चौके-छक्के
मुंबई इंडियंस के अकाउंट से एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम के नंबर-1 गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखे। यूं तो बुमराह अपनी घातक बॉलिंग से बल्लेबाज़ों के होश उड़ाते हैं, लेकिन अब वो बैटिंग से भी जलवे बिखेरने के लिए लगातार अभ्यास कर रहे हैं। MI के द्वारा साझा किये गए वीडियो में उन्हें बड़े शॉट्स खेलते हुए भी देखा जा सकता है।
पॉइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस की हालत पतली
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि पांच बार आईपीएल का टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के लिए ये सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। MI अब तक सीजन में 8 मैच खेल चुके है जिसमें से उन्होंने सिर्फ 3 मैच जीते हैं। आलम ये है कि पॉइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस 8वें पायदान पर मौजूद है। ऐसे में ्अब यहां से उन्हें क्वालीफाई करने के लिए लगभग हर मुकाबला जीतना होगा।