मुशफिकुर रहीम ने डेविड वॉर्नर का छोड़ा बेहद ही आसान स्टंप, देखकर लोटपोट हो जाएगें VIDEO
6 सितंबर, चटगांव (CRICKETNMORE)। चटगांव में खेले जा रहे बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 377 रन बना लिए हैं। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश पर 72 रन की बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि बांग्लागेश की टीम ने पहली पारी में 305 रन बनाए थे। स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से वॉर्नर ने 123 रन की पारी खेली तो वहीं स्मिथ ने 58 रन बनाए। इसके साथ - साथ पी हेंडकॉम्ब ने 82 रन बनाए। माक्सवेल के खाते में 38 रन दर्ज हुए।
इसके अलावा वॉर्नर ने अपनी शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा
वैसे आपको बता दें कि जब वॉर्नर केवल 73 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर बांग्लादेशी विकेटकीपर रहीम ने वॉर्नर का एक आसान सा स्टंप छोड़ दिया। जिसके कारण बाद में वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का 20 शतक ठोक दिया। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा
मुशफिकुर रहीम की गलती के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश पर बढ़त बनानें में सफल हुई। देखिए कैसे मुशफिकुर रहीम ने वॉर्नर का छोड़ा बेहद ही आसान स्टंप, देखकर लोटपोट हो जाएगें।►
बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा
मुशफिकुर रहीम ने वॉर्नर का छोड़ा बेहद ही आसान स्टंप,►