Mustafizur Rahman का वो कैच जिसने पलट कर रख दिया पूरा मैच, ये था MI vs CSK मैच का टर्निंग पॉइंट
Mustafizur Rahman Catch: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बीते रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रनों से हराकर एक शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) काफी महंगे साबित हुए। मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 55 रन खर्चे, लेकिन इसी बीच इस बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने एक ऐसा कमाल का कैच पकड़ा जो कि सीएसके के लिए जीत और हार का अंतर बन गया।
सूर्यकुमार का कैच था मैच का टर्निंग पॉइंट
जी हां, ऐसा ही हुआ। एक समय ऐसा था जब मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी बेहद आसानी से रन बना रही थी। रोहित शर्मा और ईशान किशन मिलकर 7 ओवर में 70 रन ठोक चुके थे। ऐसे में पथिराना ने एक ही ओवर में सुपर किंग्स को दो सफलता दिलवाई।
यहां पथिराना ने पहले ईशान किशन को कैच आउट किया और फिर सूर्यकुमार यादव का विकेट झटका। हालांकि SKY के विकेट में मुस्तफिजुर रहमान का भी बड़ा हाथ था। दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर आते ही पथिराना को छक्का लगाने के लिए अपर कट शॉट मारा था। ये बॉल तेजी से बाउंड्री की तरफ गया जहां मुस्तफिजुर रमहान ने डीप थर्ड पर पहले बॉल को बाउंड्री के बाहर जाने से रोका और फिर अपना बैलेंस बनाकर उसे लपक लिया।
Also Read: Live Score
मुस्तफिजुर रहमान ने छक्का बचाने के लिए गेंद को हवा में उछालकर खुद बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को ग्राउंड के अंदर फेंका था। ये कैच मैच का टर्निंग पॉइंट था ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद से अटैकिंग क्रिकेट खेलने का विचार करके आए थे। वानखेड़े के मैदान पर बहुत बड़ी बाउंड्री नहीं है ऐसे में सूर्यकुमार यादव अपने 360 डिग्री शॉट के दम पर खूब रन बनाते हैं। लेकिन सुपर किंग्स के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान ने जो कैच पकड़ा उसी वजह से सूर्यकुमार जीरो के स्कोर पर आउट हो गए और फिर यहां से सुपर किंग्स की तरफ ये मैच पलटना शुरू हुआ। अंत में चेन्नई ने 20 रन से ये मैच जीत भी लिया।