लाबुशेन Rocked शांतो Shocked... अपना रन आउट देखकर सिर पकड़ लेगा बांग्लादेशी बल्लेबाज़; देखें VIDEO

Updated: Sat, Nov 11 2023 13:43 IST
Najmul Hossain Shanto

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला शनिवार (11 नवंबर) को पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश की कप्तानी नाजमुल हुसैन शांतो कर रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए 57 गेंदों पर 45 रनों की एक अच्छी पारी भी खेली। शांतो को बल्लेबाजी करता देख एक समय ऐसा लग रहा था मानो आज वह पुणे के मैदान पर एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन इसी बीच वह गलती कर बैठे और उन्होंने अपना विकेट रन आउट होकर गंवा दिया।

दरअसल, यह घटना बांग्लादेश की इनिंग के 28वें ओवर में घटी। सीन एबॉट की बॉल पर शांतो ने शॉट खेलकर रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी। वह एक रन ले चुके थे, लेकिन फिर उन्होंने मार्नस लाबुशेन को कछुआ सा धीमा समझने की गलती की। यह गेंद लाबुशेन ने स्क्वायर लेग की तरफ पकड़ी थी जिसके बाद उन्होंने विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

शांतो यहां दूसरे रन के लिए दौड़ चुके थे और उन्होंने पूरी जान से डाइव भी लगाई, लेकिन तब तक मार्नस अपना काम कर चुके थे और विकेटकीपर के हाथों में बॉल था। इंगलिस ने यहां बचा हुआ काम किया और उन्होंने स्टंप गिराते हुए शांतो की पारी को खत्म कर डाला। यही वजह है अब हर कोई लाबुशेन की तारीफ और शांतो के फैसले को फजीहत उड़ा रहा है। 

आपको बता दें कि लाबुशेन ने सिर्फ अपनी फील्डिंग के दम पर शांतो को ही नहीं बल्कि महमूदुल्लाह रियाद को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस मैच में बांग्लादेश के टॉप 5 बल्लेबाज़ों ने 30 रनों का आंकड़ा पार किया था, लेकिन इसके बावजूद सिर्फ एक खिलाड़ी ही ऐसा रहा जो कि 50 रन पूरे कर सका।

टीमें:

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंज़ीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें