Naseem Shah Video: अपनी मां को याद करके फिर रोने लगे नसीम शाह, 35 सेकेंड के वीडियो में दिखा दर्द
Nasim Shah Video: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने कंधे की चोट के कारण शामिल नहीं हो सके हैं। नसीम एशिया कप के दौरान इंजर्ड हो गए थे जिसके बाद अब वह अपनी फिटनेस पाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तान गेंदबाज का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपनी मां को याद करके रोते नजर आए हैं। नसीम की इस वीडियो में दर्द झलक रहा है।
आपको बता दें कि नसीम शाह की मां का स्वर्गवास हो चुका है। किसी भी बेटे की तरह नसीम भी अपनी मां के बेहद करीब थे और अपनी कामियाबी को अपनी मां की आंखों में देखना चाहते थे, लेकिन जिस दिन नसीम ने पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया उसी दिन नसीम की माता दुनिया छोड़कर चली गई। जी हां, नसीम की मां अपने बेटे को पाकिस्तान की क्रिकेट जर्सी में नहीं देख सकी थी जिसका नसीम को आज भी दुख होता है।
आपको बता दें कि 35 सेकेंड के वायरल वीडियो में भी नसीम अपनी मां को याद करके रोते दिखे हैं। वह यहां भी अपनी मां को गर्व महसूस करवाने की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि नसीम शाह के कंधे की सफल सर्जरी पूरी हो चुकी है। नसीम ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। नसीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने इंजरी से जुड़ी अपडेट दी।
उन्होंने कहा, 'अब मैं काफी बेहतर हूं। सबसे यही दरख्वास्त है कि दुआओं में याद रखें। सभी के काफी सारे मैसेज आ रहे थे, लेकिन मैंने कहा कि सर्जरी के बाद सभी को मैसेज दे दूंगा। मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहूंगा। सभी से ये विनती है कि टीम को सपोर्ट करें और यह टीम आपको खुशियां देगी।'
Also Read: Live Score
आपको यह भी बता दें कि पाकिस्तान 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए भारत आ चुका है। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले खेले गए वार्मअप मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्हें अपने दोनों ही मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा है जो कि टीम के लिए एक बड़ी समस्या है।