VIDEO: गोली सी रफ्तार और गेम ओवर! नेथन एलिस की बुलेट बॉल ने जॉनी बेयरस्टो के भी उड़ा दिए तोते

Updated: Fri, Aug 02 2024 12:36 IST
Nathan Ellis Bowled Jonny Bairstow

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Men's Competition) खेला जा रहा है जिसका दसवां मुकाबला बीते गुरुवार (1 जुलाई) को वेल्श फायर (Welsh Fire) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में नेथन एलिस (Nathan Ellis) ने अपनी आग उगलती बॉल से इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के तोते उड़ा दिये और उन्हें क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बेजान मूर्त बन गए थे बेयरस्टो

इंग्लिश विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और अपनी तूफानी बैटिंग से सामने वाले बॉलर्स की लाइन लेंथ बिगाड़ देते हैं, लेकिन द हंड्रेंड के मुकाबले में नेथन एलिस के सामने उनकी एक ना चली।

बेयरस्टो वेल्श फायर के लिए ओपनिंग करने आए थे और इसी बीच उनका सामना नेथन एलिस से वेल्श फायर की इनिंग की 46वीं बॉल पर हुआ। लंदन स्पिरिट के लिए खेल रहे इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने बेयरस्टो को डराने के लिए पहली ही बॉल एक तेज तर्रार डिलीवरी की। उन्होंने ये बॉल स्टंप की लाइन पर विकेट को निशाने बनाते हुए फेंका था जिस पर इंग्लिश खिलाड़ी कुछ कर ही नहीं सका।

यहां बेयरस्टो बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन वो नेथन एलिस की बुलेट बॉल को परख ही नहीं सके और वो उन्हें चमका देते हुए सीधा ऑफ और मिडिल स्टंप से जा टकराई। क्लीन बोल्ड होने के बाद जॉनी बेयरस्टो का चेहरा देखने लायक था क्योंकि कुछ देर तक वो रिएक्ट ही नहीं कर सके थे। उनके चेहरे से साफ झलक रहा था कि नेथन की बॉल उम्मीद से तेज आई और उनकी स्टंप गिरा गई। यही वजह है ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लंदन स्पिरिट ने जीता मैच

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि इस मुकाबले में जहां जॉनी बेयरस्टो ने 11 बॉल पर सिर्फ 12 रन बनाए। वहीं नेथन एलिस ने 20 बॉल डिलीवर करते हुए महज़ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। खास बात ये है कि इन 20 बॉल में से 10 बॉल नेथन एलिस ने डॉट डिलीवर की। बात करें अगर इस मैच की तो वेल्श फायर ने 100 बॉल पर 9 विकेट खोकर 94 रन बनाए थे जिसके जवाब में लंदन स्पिरिट ने 95 बॉल पर 7 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया और आसानी से जीत हासिल कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें