LIVE MATCH में दिखा गली क्रिकेट वाला नज़ारा! झाड़ियों में बॉल ढूंढ़ते कैमरे में कैद हुए Nathan Lyon; देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 11 2024 15:53 IST
Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) और साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) के बीच खेला गया था जिसके दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी।

दरअसल, इस मैच में गली क्रिकेट वाला नज़ारा देखने को मिला, जिसके दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ नाथन लियोन झाड़ियों के बीच बॉल ढूंढ़ते नजर आए। cricketcomau के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें लियोन को अपने साथी खिलाड़ियों के साथ झाड़ियों के बीच बॉल खोजते हुए देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि 36 वर्षीय लियोन शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में न्यू साउथ वेल्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में ही अपनी बॉलिंग से जलवे बिखेरे हैं। साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में कुल 8 विकेट चटकाए। उन्होंने दोनों ही इनिंग में अपनी टीम के लिए सबसे बेहतर बॉलिंग की।

साउथ ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में उन्होंने बॉलिंग करते हुए 24.3 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए और फिर विपक्षी टीम की दूसरी इनिंग में उन्होंने 39 ओवर बॉलिंग करके 94 रन देकर 3 विकेट झटक डाले। यही वजह है उनके प्रदर्शन के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि ये स्पिन गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनरों में से एक हैं। वो अब तक अपने देश के लिए 129 टेस्ट में 530 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 वनडे और 2 टी20 मैच भी खेले हैं। भारत और नवंबर के महीने में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है ऐसे में नाथन लियोन टीम इंडिया के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें