लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के गन गेंदबाज़ नवीन उल हक (Naveen ul haq) आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) से पहले काफी शानदार लय में नज़र आ रहे हैं। बीते सोमवार (18 मार्च) को अफगानिस्तान और आयरलैंड (AFG vs IRE) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें नवीन ने आयरिश टीम के तीन खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इस दौरान नवीन ने ऐसी करिश्माई गेंदें भी फेंकी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

अफगानी बॉलर ने डाली ड्रीम डिलीवरी

Advertisement

नवीन उल हक की ये गेंदें किसी भी बॉलर के लिए ड्रीम डिलीवरी से कम नहीं है। ये गेंद आयरलैंड की इनिंग के दूसरे ओवर में देखने को मिली। नवीन अपने कोटे की पहली बॉल फेंक रहे थे।  यहां उन्होंने एंगल के साथ आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू बालबर्नी को एक इनस्विंग बॉल फेंका। बालबर्नी गेंद को खड़े-खड़े खेलना चाहते थे, लेकिन नवीन की बॉल पिच से टकराकर इस कदर अंदर आई कि बल्लेबाज़ अपनी जगह पर खड़ा रह गया और बॉल ने स्टंप से टकराकर बेल्स को नीचे गिरा दिया।

इतना ही नहीं, इसके बाद अगली ही गेंद पर नवीन ने एक और हैरतअंगेज गेंद डालकर आयरिश बैटर लोर्कन टकर को भी बोल्ड किया। ये गेंद भी एक इनस्विंग डिलीवरी थी जिस पर आयरिश बल्लेबाज़ आक्रमक शॉट खेलना चाहता था और इसी कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठा। ये बॉल इतनी बेहतरीन था कि नवीन की आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इसका वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया है।

साल 2023 में किया था आईपीएल डेब्यू

Also Read: Live Score

Advertisement

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज़ नवीन उल हक ने पिछले ही साल आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था। अपने डेब्यू सीजन में नवीन ने काफी प्रभावित किया और 8 मैचों में 11  विकेट झटके। आईपीएल से पहले ये अफगानी खिलाड़ी अच्छी लय में दिख रहा है ऐसे में सुपर जायंट्स के फैंस यही चाहेंगे कि वो आगामी सीज़न गेंदबाज़ी से धमाल मचा दें।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार