नवीन Rocked ट्रेविस हेड Shocked! विराट से पंगा लेने वाले अफगानी ने फिर कमाल कर दिया; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jun 23 2024 14:27 IST
Naveen Ul Haq Clean Bowled Travis Head

विराट कोहली (Virat Kohli) से पंगा लेने वाले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज़ नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल कर दिया। नवीन ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसमें से एक विकेट ट्रेविस हेड (Travis Head) का था।

नवीन की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए हेड

जी हां, ऐसा ही हुआ। नवीन उल हक अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर करने आए थे और उन्होंने यहां तीसरी ही बॉल पर टीम की जीत के लिए नींव रख दी। ये बॉल नवीन ने राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया था जिसे ट्रेविस हेड छक्का मारकर बाहर पहुंचाना चाहते थे, लेकिन पिच से टकराने के बाद ये गेंद स्विंग करके सीधा गया जिसे हेड पढ़ नहीं पाए और वो क्लीन बोल्ड हो गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

नवीन की ये बॉल बेहद गज़ब थी और आउट होने के बाद ट्रेविस हेड तक का मुंह खुला का खुला रह गया। यहां से ही ऑस्ट्रेलिया टीम का पतन इस मुकाबले में शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने महज 6 ओवर के अंदर 32 रन बनाकर अपने टॉप-3 बल्लेबाज़ों को खो दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को कुछ हद तक संभाला, लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया 149 रनों का टारगेट चेज करते हुए 127 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि अफगानिस्तान की जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल बढ़ चुकी है, क्योंकि सुपर-8 में उनका तीसरा और आखिरी मैच इंडियन टीम से है जो कि उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर वो ऐसा नहीं कर पाती और अफगानिस्तान भी बांग्लादेश को हरा देती है तो ग्रुप1 से इंडिया और अफगानिस्तान वो टीमें होगी जो सेमीफाइनल में पहुंचगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें