नहीं सुधर रहा अफगानी खिलाड़ी... अब ईडन गार्डन में कर दी ये शर्मनाक हरकत; देखें VIDEO

Updated: Sun, May 21 2023 13:47 IST
Image Source: Google

विराट कोहली और अफगानी गेंदबाज़ नवीन उल हक के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एक मुकाबले में जमकर ड्रामा हुआ था। यह दोनों ही खिलाड़ी बैंगलौर और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद से अब तक नवीन उल हक विराट फैंस के निशाने पर हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, बीती शाम जब लखनऊ और कोलकाता की टीम आमने-सामने थी तब मैदान पर फैंस ने विराट-विराट के नारे लगाए। इस दौरान नवीन उल हक ने भी अपना आपा खो दिया और एक शर्मनाक हरकत करते कैमरे में कैद हुए।

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के 14वें ओवर में यश ठाकुर ने रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट चटकाया था। गुरबाज ने बॉल को मिस टाइम किया था जिसके बाद रवि बिश्नोई ने एक शानदार कैच पकड़ा। इसके दौरान नवीन उल हक जोश में आ गए और उन्होंने फैंस की तरफ इशारा करते हुए अपने होंठ पर उंगली रखकर उन्हें चुप होने का इशारा किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि जहां एक तरह नवीन ने यह हरकत की, वहीं दूसरी तरफ ईडन गार्डन के मैदान पर विराट फैंस ने इस अफगानी खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया। इस मुकाबले में नवीन उल हक के प्रदर्शन की बात करें तो यह खिलाड़ी काफी महंगा साबित हुआ। नवीन ने 4 ओवर में 11.50 की इकोनॉमी से 46 रन खर्चे।

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि विराट और नवीन उल हक के बीच हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस घटना के बाद से ही विराट, नवील और गौतम गंभीर सोशल मीडिया वॉर करते नज़र आए हैं। नवीन उल हक को तब से लेकर अब तक लगभग हर मुकाबले में कोहली फैंस ने विराट - विराट के नारे लगाकर परेशान किया है। नवीन उल हक बेबस नज़र आए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें