Nicholas Pooran ने मारा 104 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, फिर कैच पकड़कर वायरल हो गया इंग्लिश फैन; देखें VIDEO
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) लंबे-लंबे छक्के मारकर फैंस का दिल जीत लेते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल, इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Tournament) खेला जा रहा है जहां निकोलस पूरन ने एडम जाम्पा (Adam Zampa) को 104 मीटर का भयंकर छक्का मारा। इसी बीच स्टेडियम में मौजूद एक इंग्लिश फैन ने पूरन का बवाल कैच पकड़ लिया जिसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
निकोलस पूरन का ये छक्का टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में देखने को मिला जो कि ओवल इनविंसिबल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में पूरन ने नॉर्दर्न की टीम के लिए 41 बॉल पर नाबाद 65 रनों की तूफानी खेली और अपनी इनिंग में चार चौके और 4 गज़ब के छक्के मारे।
इन 4 छक्कों में से दो तो निकोलस ने सिर्फ एडम जाम्पा को अपना टारगेट बनाते हुए जड़े। इसी बीच इनिंग की 75वीं बॉल पर उनका 104 मीटर का छक्का देखने को मिला। पूरन ने घुटने पर बैठकर लॉन्ग ऑन पर ये छक्का मारा था और ये बॉल बेहद दूर और ऊंची गई। आलम ये था कि पूरन के बैट से टकराने के बाद ये गेंद स्टेडियम के दूसरे टियर पर जाकर गिरी और वहां पर ही एक इंग्लिश फैन ने कमाल का कैच पकड़ लिया। यही वजह है ये वीडियो फैंस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रहा है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो इस मैच में ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम ने 20 ओवर में निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 100 बॉल पर 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इसके जवाब में ओवल इनविंसिबल्स की टीम के लिए डेनोवन फरेरा ने 24 बॉल पर तूफानी 49 रन की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सका जिस वजह से वो 100 बॉल पर 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सके और ये मैच 19 रनों से गंवा बैठे।