'सिर फूट जाए कोई दिक्कत नहीं है', LSG के फैन ने निकोलस पूरन से मिलने के बाद कह दी दिल की बात; देखें VIDEO
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक अपनी टीम के लिए 8 मैच खेलते हुए 30 से ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं। गौरतलब है कि इसी बीच निकोलस पूरन के बैट से इकाना के मैदान पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ एक ऐसा मॉन्स्टर छक्का देखने को मिला था जिसने उनके ही एक फैन को बेहद बुरी तरह घायल कर दिया था। आपको बता दें कि अब निकोलस पूरन ने खुद इस घायल फैन से मुलाकात की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें निकोलस पूरन नबील नाम के एक चोटिल LSG फैन से मिलते नज़र आए। यहां उन्होंने नबील को अपना एक साइन कैप गिफ्ट किया जिसके दौरान उन्होंने नबील की तबीयत की भी जानकारी ली।
LSG के द्वारा साझा किए गए वीडियो में नबील निकोलस पूरन के साथ अपनी मुलाकात पर बात करते दिखे हैं। वो बोलते हैं, 'पूरन सर ने कॉल करवाई थी। मैं आया, मैं मिला, सर मिले, मुलाकात हुई। उन्होंने पूछा सब खैरियत? सब ठीक? ' नबील आगे बोले, 'कल मैं आ रहा हूं मैच (LSG vs DC) खेलने। छक्का आ जाए, सिर फूट जाए, कोई दिक्कत नहीं है। बस अपनी लखनऊ की टीम जीतती रहनी चाहिए। उस दिन (LSG vs GT) हमारी टीम जीती थी। इस बात की मुझे खुशी थी। अपनी ये टीम, ट्रॉफी की ड्रीम।'
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मुकाबले की तो वो आज यानी मंगलवार, 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला है। इस सीजन जब पिछली बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अब लखनऊ की टीम दिल्ली से हिसाब बराबर कर पाती है या नहीं। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स सीजन की पॉइंट्स टेबल पर 7 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स 8 मैचों में 5 जीते के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है।