6,6,6,6: निकोलस पूरन ने नंद्रे बर्गर की निकाली हेकड़ी, एक के बाद एक लगातार मारे 4 छक्के

Updated: Sat, Aug 24 2024 16:29 IST
Nicholas Pooran

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA 1st T20I) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार, 24 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) नाम का तूफान देखने को मिला और उन्होंने महज़ 26 बॉल पर नाबाद 65 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच निकोलस पूरन का बल्ला साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ नंद्रे बर्गर (Nandre Burger) पर भी गरजा और उन्होंने एक ही ओवर में बॉलर को चार गज़ब के छक्के ठोक दिये।

ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। निकोलस पूरन अब तक सिर्फ 9 बॉल पर 13 रन बना पाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने सीधा पांचवें गियर में बैटिंग शुरू की। उन्होंने सबसे पहले नंद्रे बर्गर को टारगेट किया और उनके ओवर में बैटिंग मिलते ही आखिरी चार गेंदों पर एक के बाद एक छक्के जड़ने शुरू कर दिये। उन्होंने बर्गर को सभी छक्के सामने की तरफ मारे जिसके दौरान ये बाएं हाथ का गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस दिखा।

ये भी जान लीजिए अपनी तूफानी बैटिंग के दौरान निकोलस पूरन ने 7 छक्के और 2 चौके जड़े थे। उन्होंने 250 की स्ट्राइक रेट से 28 बॉल पर 65 रन बनाए। इतना ही नहीं, पूरन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कई खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिये।

वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 96 मैच की 88 पारियों में 139 छक्के हो गए हैं। पूरन ने इस लिस्ट में जोस बटलर (137 छक्के), सूर्यकुमार यादव (136 छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल (136 छक्के) को पीछे छोड़ा। अब उनसे आगे रोहित शर्मा (205 छक्के) और मार्टिन गुप्टिल (173 छक्के) ही हैं। 

इसके अलावा वह एक साल में टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पूरन ने 2024 में अभी तक टी-20 में 124 छक्के जड़ लिए हैं। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बात करें अगर इस मुकाबले की तो वेस्टइंडीज के कप्तान रॉवमैन पॉवेल ने त्रिनिदाद में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 42 बॉल पर 76 रन और पैट्रिक क्रूगर ने 32 बॉल पर 44 रनों की पारी खेली और साउथ अफ्रीका ने इनके दम पर 20 ओवर में 174 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन (65), शाई होप (51), और एलिक एथनाजे (40) ने रन बनाए और मेजबान टीम ने ये मैच 17.5 ओवर में आसानी से ये लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें