Nicola Carey Bowled Kiran Navgire Video: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी निकोला कैरी (Nicola Carey) बेहद ही गज़ब की फॉर्म में हैं और एक बार फिर उन्होंने ये साबित किया है। दरअसल, WPL 2026 का 10वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां निकोल कैरी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए गेंदबाज़ी की शुरुआती की और अपने पहले ही ओवर में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की सलामी बल्लेबाज़ किरण नवगिरे (Kiran Navgire) को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना यूपी वॉरियर्स की इनिंग के पहले ही ओवर में घटी जहां 32 साल की निकोला कैरी ने अपनी चौथी डिलीवरी करते हुए गेंद को 'बनाना स्विंग' करवाया और यूपी की खिलाड़ी किरण नवगिरे को भौचक्का छोड़ दिया। WPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि निकोला कैरी की ये बॉल हवा में बेहद ही ज्यादा इनस्विंग होती है और किरण नवगिरे को चकमा देकर सीधा विकेट से टकराती है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक इस मुकाबले में निकोला कैरी मुंबई इंडियंस के लिए तीन ओवर गेंदबाज़ी कर चुकीं हैं और उन्होंने सिर्फ 27 रन देकर एक विकेट लिया है। मौजूदा सीजन में वो मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 5 मैचों की 4 इनिंग में 65.50 की औसत और 155.95 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बना चुकी हैं। वहीं उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए हैं। यही वज़ह है WPL 2026 में वो MI की सबसे बड़ी मैच विनर्स में से एक हैं।
बात करें अगर किरण नवगिरे की तो उनके लिए सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है और उन्होंने यूपी वॉरियर्स के लिए अब तक 5 मैचों की 5 इनिंग में सिर्फ 16 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के सामने वो 1 गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हुईं।
ऐसी है दोनों टीमें
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्राईऑन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
Also Read: LIVE Cricket Score
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, नल्ला रेड्डी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइकल, त्रिवेणी वशिष्ठ।