रोहित ने जडेजा के साथ मिलकर किया डिकवेला का काम तमाम, ऐसे बनाया था मास्टर प्लान, देखें VIDEO

Updated: Sun, Mar 06 2022 13:22 IST
Image Source: Google

IND vs SL 1st Test: श्रीलंकाई टीम ने मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 174 रन ही बनाए। मेजबान टीम के लिए बल्ले से जलवे बिखरने के बाद रविंद्र जडेजा ने लंकाई टीम के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया। इसी दौरान जड्डू ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर मेहमान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला का भी शिकार किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद श्रीलंका की टीम एक बार फिर रविंद्र जडेजा के सामने संघर्ष करती नज़र आई। जडेजा ने एक के बाद एक पांच लंकाई बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी दौरान कप्तान रोहित ने निरोशन डिकवेला को आउट करने के लिए मास्टर प्लान बनाया था, जो जड्डू के बदौलत कामियाब भी हुआ और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। 

ये घटना लंकाई टीम की पारी के 61वें ओवर की है, निरोशन डिकवेला मैदान पर संघर्ष कर रहे थे। ये बल्लेबाज़ लगातार ही स्वीप शॉट खेलते हुए बॉल को मिस कर रहा था। ऐसे में रोहित ने स्वीप शॉट के लिए शॉट फाइन और डीप स्क्वायर लेग की तरफ दो फील्डर खड़े किए। जडेजा के ओवर की चौथी बॉल पर डिकवेला ने एक बार फिर स्वीप शॉट खेलते हुए रन बटौरने की कोशिश की, लेकिन इस बार बॉल बल्ले का किनारा लेकर सीधा मिड-स्क्वायर लेग की तरफ फिल्डिंग कर रहे श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई और डिकवेला की पारी 2 रनों के निजी स्कोर पर ही खत्म हो गई।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

डिकवेला के आउट होने के बाद देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद से फैंस लगातार ही रोहित के प्लान और जडेजा की गेंदबाज़ी की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी इनिंग में तीन विकेट के नुकसान पर 69 रन बना चुकी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें