Rishabh Pant को भी जाओगे भूल! नीतीश कुमार रेड्डी ने मारा है ऐसा 'रिवर्स स्कूप सिक्स'; देखें VIDEO
Nitish Kumar Reddy Six Video: 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में 54 बॉल पर 42 रनों की बेहद अहम पारी खेली। इसी बीच रेड्डी के बैट से तीन छक्के और तीन गज़ब के चौके देखने को मिले। यहां उन्होंने एक रिवर्स स्कूप शॉट भी खेला जो कि सीधा बाउंड्री पार छक्के के लिए गया। यही वजह हैं फैंस को NKR का ये शॉट खूब पसंद आ रहा है।
रेड्डी का ये छक्का टीम इंडिया की इनिंग के 42वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां स्कॉट बोलैंड गेंदबाज़ी कर रहे थे। भारतीय टीम अपने 8 विकेट खो चुकी थी ऐसे में अब रेड्डी के पास अटैकिंग गेम देखने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में उन्होंने स्कॉट बोलैंड को अटैक करते हुए रचनात्मकता दिखाने का फैसला किया।
यहां बोलैंड ने रेड्डी को ओवर की दूसरी बॉल स्टंप की लाइन पर डिलीवरी की थी जिस पर ये 21 साल का बल्लेबाज़ शॉट खेलने के लिए लेफ्टी बन गया और बॉल पर रिवर्स स्कूप करते हुए गज़ब का छक्का जड़ दिया। गौरतलब है कि इस ओवर में उन्होंने कुल मिलाकर दो छक्के और एक चौका जड़ा। इसके अलावा रेड्डी ने मिचेल स्टार्क को भी एक छक्का लगाया।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए रिवर्स स्कूप जैसे शॉट ज्यादातर ऋषभ पंत खेलते हैं, लेकिन आज रेड्डी ने ये शॉट खेलकर इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाते हुए पंत को कड़ी टक्कर दे दी है। बात करें अगर मुकाबले की तो भारतीय टीम अपनी पहली इनिंग में 44.1 ओवर में 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा बोलैंड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके हैं।
ऐसी है दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।