बेजान मूर्त बने बाबर आज़म, ओली रॉबिन्सन ने रेड बॉल से किया कमाल; देखें VIDEO
मेजबान पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट जीतने के लिए 355 रनों का लक्ष्य मिला है। तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से पीछे है, ऐसे में बड़ा टारेगट मिलने के बाद सभी की निगाहें कप्तान बाबर आज़म पर टिकी थी। फैंस को उम्मीद थी कि पहली इनिंग में 75 रन ठोकने वाले बाबर दूसरी इनिंग में शतक लगाएंगे, लेकिन हुआ इसका उल्टा। दरअसल, मुल्तान में बाबर दूसरी इनिंग के दौरान महज़ 1 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तानी कप्तान को ओली रॉबिन्सन ने आउट किया जिसके दौरान बाबर एक बेजान मूर्त की तरह खड़े नज़र आए।
यह घटना पाकिस्तानी की इनिंग के 19वें ओवर में घटी। मोहम्मद रिज़वान आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे, ऐसे में बाबर आजम पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी थी। अब तक उन्होंने सिर्फ एक रन ही बनाया था। ओली रॉबिन्सन गेंदबाज़ी कर रहे थे। इंग्लिश बॉलर ने बाबर को फंसाने के लिए इनस्विंगर डिलीवर करने का फैसला किया। यहां पाकिस्तानी कप्तान गेंदबाज़ के प्लान को समझ नहीं सके।
बाबर आजम को लगा यह गेंद मुल्तान की पिच पर पड़कर सीधा निकल जाएगी। ऐसे में उन्होंने गेंद को छूना तक जरूरी नहीं समझा। बाबर ने बॉल को लिव किया और यही उनकी सबसे बड़ी गलती रही। बॉल मैदान पर पड़कर रॉबिन्सन के प्लान के तहत अंदर की तरफ आई और बेजान मूर्त की तरह खड़े बाबर आज़म को बीट करते हुए सीधा विकेट से जा टकराई। यह पूरी घटना होता देख बल्लेबाज़ चकित रह गया और आउट होने के बाद हैरान परेशान नज़र आया।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
बता दें कि मुल्तान में पहली इनिंग में भी बाबर आजम को रॉबिन्सन ने ही आउट किया था। गौरतलब यह है कि इस इंग्लिश बॉलर ने तब भी बाबर को क्लीन बोल्ड किया था। उस दौरान पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज़ 75 रन बनाकर मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रहा था। वह वेल सेट नज़र आ रहे थे, लेकिन रॉबिन्सन के सामने बेबस दिखे।