VIDEO: थर-थर कांपे पाकिस्तानी खिलाड़ी, मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिखार अहमद को नेट बॉलर ने डराया

Updated: Thu, Jul 04 2024 16:59 IST
Pakistan Cricket Team

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतर खराब रहा है जिसके बाद से ही टीम की दुनियाभर में फजीहत हो रही है। इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक यंग नेट बॉलर उन्हें अपनी पेस से डराता नज़र आया है।

ये वीडियो Thakur नाम के यूजर ने एक्स पर साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नेट्स प्रैक्टिस के दौरान एक यंग पेसर इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिज़वान को परेशान कर रहा है। आलम ये था कि जहां रिज़वान लगातार नेट बॉलर की बॉल पर बैट का ऐज दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ इफ्तिखार अहमद तो बॉल से ही डरते नज़र आए।

इफ्तिखार अहमद के कई बॉल शरीर पर भी लगी जिससे ये झलक रहा है कि उन्हें नेट्स में भी बैटिंग करते हुए भी परेशानी हो रही है। ये भी जान लीजिए कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला था। पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि इफ्तिखार मैदान पर आकर बड़े-बड़े छक्के चौके लगाएंगे, लेकिन वो टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के दौरान 2 पारियों में सिर्फ 23 रन ही जोड़ पाए।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

बात करें अगर टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद रिज़वान के प्रदर्शन की तो उन्होंने टीम के लिए 4 इनिंग में 110 रन बनाए थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने इतनी धीमी बैटिंग की कि वो टीम पर ही भारी पड़ गई। रिज़वान ने महज़ 90.90 की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े थे। टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बाबर आज़म के बैट से निकले थे जिन्होंने 101 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए थे। ये भी जान लीजिए कि बीते समय में पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर टीम की बड़ी कमजोर बनकर सामने आया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें