पाकिस्तानी मलिंगा देखा क्या? घातक यॉर्कर से उखाड़ डालता है स्टंप; देखें VIDEO

Updated: Thu, Aug 24 2023 11:04 IST
पाकिस्तानी मलिंगा देखा क्या? घातक यॉर्कर से उखाड़ डालता है स्टंप; देखें VIDEO (Image Source: Google)

पाकिस्तान अपने तेज गेंदबाजों के लिए दुनिया में जाना जाता है। मौजूदा समय में भी पाकिस्तान टीम का पेस अटैक काफी घातक है। उनके पास शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, और हारिस रऊफ जैसे गन गेंदबाज मौजूद हैं जो किसी भी बैटिंग लाइनअप को घुटने पर लाने का दम रखते हैं। इसी बीच अब एक और पाकिस्तानी गेंदबाज चर्चाओं में है। हम बात कर रहे हैं सलमान इरशाद की जो कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी मलिंगा स्टाइल गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं।

जी हां, सलमान इरशाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व और महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा की ही तरह गेंदबाजी करते हैं। सलमान इरशाद का बॉलिंग एक्शन उन्हें और भी ज्यादा घातक बना देता है जिसका वह CPL 2023 में खूब फायदा उठा रहे हैं। यह 27 वर्षीय गेंदबाज अब तक कैरेबियन टूर्नामेंट में दो मैच खेलकर कुल 6 विकेट चटका चुका है।

CPL 2023 का 7वां मुकाबला बीती शाम एसकेएन पैट्रियट्स और जमैका तैलवाह के बीच खेला गया था जिसके दौरान सलमान इरशाद विपक्षी टीम एसकेएन पैट्रियट्स के बल्लेबाजों के लिए काल बन गए। इस मैच में विपक्षी टीम की इनिंग के 5वें ओवर में इरशाद ने आंद्रे फ्लेचर, कॉर्बिन बॉश और अंबाती रायडू को एक ही ओवर में आउट किया और पैट्रियट्स टीम के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ कर रखी दी। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने जोशुआ दा सिल्वा को भी आउट किया और अपने कोट के 4 ओवर में महज 27 रन देकर और 4 विकेट अपने नाम कर लिये। यही वजह है वह चर्चाओं में हैं।

गौरतलब है कि इस पाकिस्तानी गेंदबाजों को अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी समय में अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो क्या उन्हें पाकिस्तान की जर्सी पहनने को मिलेगी या नहीं। क्योंकि फिलहाल पाक टीम का पेस अटैक काफी शानदार है। इतना ही नहीं जमान खान भी ऐसे ही एक्शन के साथ लगातार ही धमाल मचा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें