पैट कमिंस की धुन पर नाचे कुसल पेरेरा, लहराती गेंद पर हो गए क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

Updated: Mon, Oct 16 2023 16:45 IST
पैट कमिंस की धुन पर नांचे कुसल पेरेरा, लहराती गेंद पर हो गए क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO (Pat Cummins)

AUS vs SL, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला जा रहा है जहां कुसल पेरेरा (Kusal Perera) ने लंकाई टीम के लिए 78 रनों की शानदार पारी खेली। पेरेरा और पथुम निसांका की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया था जिसके बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को आउट करके टीम को राहत दिलवाई।

कुसल पेरेरा ने एक शानदार अर्धशतक ठोका, लेकिन पूरी तरह सेट होने के बावजूद वह पैट कमिंस की लहराती और आग उगलती गेंद का कोई जवाब नहीं दे सके। कमिंस ने लंकाई इनिंग के 27वें ओवर में पेरेरा को बोल्ड मारा। मैदान पर अंकद की तरह अपना पैर जमा चुके कुसल पेरेरा 12 चौके लगाकर 78 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ऐसे में कमिंस ने राउंड द विकेट आकर पेरेरा को बॉल डिलीवर करने का फैसला किया। पैट कमिंस की यह गेंद पिच से टकराकर तेजी से बल्लेबाज को अंदर की तरफ आई जिस पर पेरेरा चकित रह गए। यह गेंद बल्लेबाज को बिट करते हुए सीधा ऑफ और मिडिल स्टंप के बीच टकराया। पेरेरा की विकेट बिखर चुकी थी और ऐसे ही उनकी पारी पर विराम लगा। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक श्रीलंका का स्कोर 30 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन हो चुका है।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें