6,4,4,6,4,4: फिल साल्ट ने लॉकी फर्ग्यूसन की निकाली हेकड़ी, एक ओवर में ठोक डाले 28 रन

Updated: Sun, Apr 21 2024 16:29 IST
6,4,4,6,4,4: फिल साल्ट ने लॉकी फर्ग्यूसन की निकाली हेकड़ी, एक ओवर में ठोक डाले 28 रन (Phil Salt)

IPL 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार (21 अप्रैल) को इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भी केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट ने तूफानी अंदाज पारी खेलकर अपनी टीम को शुरुआत दिलवाई। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने महज़ 14 गेंदों पर 48 रन जड़े और इसी बीच लॉकी फर्ग्यूसन को एक ओवर में 28 रन भी ठोके डाले।

साल्ट ने निकाली फर्ग्यूसन की हेकड़ी

फिल साल्ट का बल्ला केकेआर की इनिंग के चौथे ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन पर गरजा। फर्ग्यूसन आरसीबी के लिए पहला ओवर करने आए थे और यहां साल्ट ने उनके खिलाफ चौके छक्के की बारिश कर डाली।

साल्ट ने फर्ग्यूसन की पहली ही गेंद पर स्क्वायर लेग पर पुल करके छक्का जड़ा था जिसके बाद उन्होंने अगली बॉल पर बैट के ऐज से चौका प्राप्त किया। इसके बाद तो साल्ट फर्ग्यूसन पर हावी ही हो गए। उन्होंने तीसरी बॉल पर फील्डर के ऊपर से कवर्स की तरफ चौका मारा और फिर चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ की और हवा में शॉट खेलकर छक्का जड़ा। साल्ट यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने पांचवीं गेंद पर कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से गेंद को निकालते हुए चौका और पांचवीं बॉल पर खड़े-खड़े लॉन्ग ऑफ की और हवा में शॉट खेलकर चौका मारा। इस तरह साल्ट ने फर्ग्यूसन के पहले ही ओवर में पूरे 28 रन ठोक डाले।

एक बार फिर बता दें कि साल्ट ने 14 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 48 रन बनाए। यानी उन्होंने आरसीबी के गेंदबाज़ों के खिलाफ 342 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। हालांकि इसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर वो छक्का मारने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे और बाउंड्री के पास रजत पाटीदार के द्वारा कैच आउट हुए। गौरतलब है कि केकेआर की टीम ने पावरप्ले के छह ओवर में 75 रन ठोके हैं, लेकिन इस दौरान वो अपने शुरुआती 3 विकेट भी गंवा चुके हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां से केकेआर एक बड़ा स्कोर बना पाती है या नहीं।

ये है प्लेइंग इलेवन

Kolkata Knight Riders Playing XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

Also Read: Live Score

Royal Challengers Bangaluru Playing XI : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें