AB De Villiers बना अफगानी बल्लेबाज़, 21 गेंदों पर चौके छक्के ठोककर जड़ दिया शतक; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jul 08 2023 18:42 IST
Rahmanullah Gurbaz

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (8 जुलाई) को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज (145) और इब्राहिद ज़दरान (100) काल बनकर बांग्लादेश के गेंदबाज़ों पर बरसे। इस मुकाबले में गुरबाज के बल्ले ने खूब आग उगली और उन्होंने मैदान पर धमाल मचाते हुए 125 गेंदों पर 145 रन ठोक डाले। 

गुरबाज ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के साथ खिलवाड़ करते हुए मैदान के हर कोने में चौके छक्के लगाए। इसी बीच उन्होंने मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डी विलियर्स की तरह एक अद्भूत छक्का लगाया। दरअसल, गुरबाज का यह छक्का अफगानिस्तान की इनिंग के 21वें ओवर में देखने को मिला। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद गेंदबाज़ी कर रहे थे।

हसन महमूद के ओवर की तीसरी गेंद पर गुरबाज ने महान बल्लेबाज़ डी विलियर्स की तरह ऑफ साइड में पिच हुई गेंद को अपने घुटने पर बैठकर स्कूप शॉट खेलते हुए शॉर्ट फाइन के ऊपर से छक्के के लिए हवाई यात्रा पर भेज दिया। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस मुकाबले में गुरबाज ने 13 चौके और 8 छक्के ठोके। यानी गुरबाज ने चौके जड़कर 52 रन और छक्के लगाकर कुल 48 रन बनाए। जी हां, यानी गुरबाज के बैट से महज चौके छक्कों के दम पर 21 गेंदों पर 100 रन बने। गुरबाज के अलावा इब्राहिम जदरान ने भी 9 चौके और 1 छक्क की मदद से 119 गेंदों पर शतकीय पारी खेली। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों के आउट होने के बाद अफगानी टीम का ओर कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका। 

Also Read: Live Scorecard

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 332 रनों का टारगेट सेट कर दिया है। बांग्लादेश की टीम को अब यह मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान द्वारा रखे गए लक्ष्य को हासिल करना पड़ेगा। बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे है। अगर वह आज यह मुकाबला गंवाती है तो वह सीरीज भी गंवा बैठेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें