VIDEO: Cool कोच में आया जोश, हार्दिक का शॉट देखकर यूं दिया राहुल द्रविड़ ने रिएक्शन

Updated: Thu, Nov 10 2022 16:41 IST
Rahul Dravid

इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी शांत स्वभाव के इंसान हैं। कम ही मौके ऐसे हुए जब राहुल द्रविड़ को अपना आपा खोते या फिर जोश में देखा गया, लेकिन भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान एक घटना ऐसी घटी जब खुद राहुल द्रविड़ भी अपनी कुर्सी छोड़ने पर मजबूर हो गए और फिर जोश में हाथ दिखाते हुए चौके का इशारा करते नज़र आए।

यह घटना भारतीय पारी के आखिरी ओवर में घटी। हार्दिक पांड्या बल्लेबाज़ी कर रहे थे। क्रिस जॉर्डन के ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक ने जोरदार शॉट लगाया और चौका बटोरा। यह शॉट देखकर जहां एक तरफ हार्दिक की वाइफ खुशी से उछलती कूदती नज़र आई वहीं दूसरी तरफ बॉल को देखने के लिए कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपनी कुर्सी छोड़ दी। जैसे ही उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पार जाते देखा, उन्होंने तुरंत हाथ हिलाते हुए चौके का इशारा किया। यही कारण है यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस मैच में हार्दिक ने 33 गेंदों पर 63 रन बनाए। इस दौरान स्टार ऑलराउंडर के बैट से 4 चौके और 5 छक्के निकले। इंग्लैंड गेंदबाज़ों के खिलाफ जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाज़ों ने संघर्ष किया वहीं दूसरी तरफ हार्दिक ने 190.91 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हार्दिक ने अपनी इनिंग के लिए फैंस से खूब सुर्खियां बटोरी।

Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से

इंग्लैंड ने जीता मैच: एक बार फिर वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके बाद इंग्लिश टीम ने सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर(80) और एलेक्स हेल्स(86) की पारियों के दम पर इंडियन टीम को 10 विकेट से मैच हराया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें