6,6,6: धोनी के दुलारे का गरजा बल्ला, 262.50 की स्ट्राइक रेट से हैंगरगेकर ने की गेंदबाज़ की पिटाई
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के खत्म होने के बाद अब महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 (MPL 2023) में जलवे बिखेर रहे हैं। हैंगरगेकर एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने उनका इस्तमेला बतौर गेंदबाज़ ज्यादा किया है, लेकिन अब MPL में हैंगरगेकर ने अपनी बल्लेबाज़ी के कौशल को दिखाया है। जी हां, धोनी का दुलारा MPL में एक के बाद एक छक्के लगाकर सोशल मीडिया पर छा चुका है। हैंगरगेकर का वीडियो वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में राजवर्धन हैंगरगेकर छत्रपति संभाजी किंग्स (CSK) टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बीते शुक्रवार (16 जून) को छत्रपति संभाजी किंग्स (CSK) और ईगल नासिक टाइटन्स (ENT) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में सीएसके की पारी के दौरान हैंगरगेकर ने अपने बल्ले से तबाही मचाई। यह घटना सीएसके की इनिंग के 14वें ओवर में घटी।
ENT के लिए यह ओवर इजहान सईद (Izhaan Sayed) कर रहे थे। इस तेज गेंदबाज़ पर हैंगरगेकर जमकर टूटे। इस युवा ऑलराउंडर ने पहली ही गेंद पर एक जोरदार छक्का लगाकर अपने इरादे साफ किये और फिर ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर भी एक के बाद एक छक्के ठोककर गेंदबाज़ के हौंसले को बुरी तरह तोड़ दिया। हालांकि इसके बाद इजहान ने ही हैंगरगेकर का विकेट निकालकर अपना बदला लिया।
Also Read: Live Scorecard
इस मैच में हैंगरगेकर के बैट से 8 गेंदों तक 3 छक्कों के दम पर 21 रनों की पारी निकली जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा। लेकिन वह अपनी टीम को यह मैच नहीं जीता सके और ईगल नासिक टाइटन्स ने यह मैच 4 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया। हालांकि हैंगरगेकर ने यह साबित कर दिया है कि वह आगामी समय में चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय टीम के लिए एक मैच विनर बन सकते हैं।