Rashid Khan की फिरकी पर नाचा लंकाई बल्लेबाज़, गुगली पर गुल हो गई दिमाग की बत्ती; देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 31 2023 11:27 IST
Rashid Khan

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बीते सोमवार (30 अक्टूबर) को अफगानिस्तान ने श्रीलंका (AFG vs SL) को हराकर एक बार फिर पॉइंट्स टेबल पर बड़ा उल्टफेर किया। इस मैच में अफगानिस्तान को सभी अंडरडॉग समझ रहे थे, लेकिन पुणे में खेले गए मुकाबले में अफगानी टीम ने लंकाई टीम को एकतरफा 7 विकेट से धूल चटाई। इसी बीच अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने भी अपनी गेंदबाज़ी से धूम मचाई और विपक्षी बल्लेबाज़ धनंजय डी सिल्वा को अपनी स्पिन गेंदबाज़ी में फंसाकर आउट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस मैच में राशिद खान बहुत सारे विकेट हासिल नहीं कर सके। लेकिन यहां उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 50 रन देकर एक विकेट जरूर झटका। राशिद का यह विकेट 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर आया। आईसीसी ने खुद राशिद के इस ओवर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राशिद ने डी सिल्वा का विकेट चटकाने के लिए उन्हें अपने सेटअप में फंसाया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ICC (@icc) द्वारा साझा की गई पोस्ट

डी सिल्वा राशिद की फिरकी में बुरी तरह फंस गए थे और सिर्फ संघर्ष कर रहे थे। राशिद ने पहले डी सिल्वा को कई गेंद लेग ब्रेक और ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी। ऐसे में डी सिल्वा को लगा कि ओवर की आखिरी गेंद भी लेग ब्रेक ही होगी, लेकिन यहां राशिद ने गुगली बॉल फेंकी। लंकाई बल्लेबाज़ यह समझ नहीं सका और गुगली गेंद से चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो बैठा।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में जहां एक तरफ क्रिकेट पंडित अफगानिस्तान को कमजोर टीमों में से एक समझ रहे थे उन्हें अफगानी टीम ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया है। अफगानिस्तान ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने तीन मैचों में जीत हासिल की। सबसे बड़ी बात यहां उन्होंने कमजोर टीमों को नहीं, बल्कि पाकिस्तान और श्रीलंका समेत मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को भी धूल चटाई है। फिलहाल विश्व कप की पॉइंट्स टेबल पर अफगानी टीम पांचवें पायदान पर बनी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें