Rashid Khan से हो गई थी भारी मिस्टेक! छोड़ दिया था Travis Head का हाथ में आया कैच; देखें VIDEO

Updated: Sat, Mar 01 2025 10:13 IST
Image Source: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का 10वां मुकाबला बीते शुक्रवार, 28 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था जहां ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 40 बॉल पर 9 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए नाबाद 59 रनों की तूफानी पारी खेली। ट्रेविस हेड अफगानी बॉलर्स की कुटाई करते हुए आसानी से रन बना रहे थे, लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि वो सिर्फ 6 रनों के निजी स्कोर पर भी आउट हो सकते हैं। हालांकि ऐसा हुआ नहीं क्योंकि राशिद खान (Rashid Khan) ने उनका एक बेहद आसान कैच टपका दिया था।

जी हां, ऐसा ही हुआ। लाहौर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान राशिद खान फील्डिंग करते हुए भारी मिस्टेक कर बैठे थे। ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के चौथे ओवर में घटी थी। अफगानी टीम के लिए ये ओवर फजलहक फारूकी करने आए थे, जिनकी पहली ही बॉल पर ट्रेविस हेड ने पुल शॉट खेलते हुए मिड ऑन की तरफ कैच दे दिया था।

अफगानी टीम के लिए यहां राशिद खान तैनात थे, ऐसे में फैंस को लगा था कि वो आसानी से कैच पकड़ लेंगे। हालांकि जो सोच जाए और वो ही हो जाए तो दुनिया कितनी सुंदर हो जाए। फैंस के अरमानों पर यहां भी पानी फिर गया। आप बिल्कुल सही समझे। यहां अफगानिस्तान के सबसे तेज फील्डर्स में शुमार राशिद खान ने लगभग अपने हाथ में आया कैच टपका दिया, जिसके साथ ही ट्रेविस हेड को बड़ा जीवनदार मिल गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

गौरतलब है कि ये एक बड़ा विकेट हो सकता था, ऐसे में राशिद की ऐसी मिस्टेक देखकर बॉलर फजलहक फारूकी तो यकीन ही नहीं कर पाए और अपना सिर पकड़े कैमरे में कैद हुए। दूसरी तरफ राशिद को भी अपनी गलती पर काफी पछतावा हुआ। इसके बाद तो ट्रेविस हेड रोकने से भी नहीं रुके और उन्होंने 40 बॉल खेलते हुए नाबाद 59 रन ठोके जिसमें उन्होंने 9 करारे चौके और एक गज़ब का छक्का भी जड़ा।

ऐसा रहा मैच का हाल

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक और मैच बारिश के कारण खराब हो गया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने सेदिकुल्लाह अटल  (85) और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (67) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 273 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर तक बैटिंग की और हेड की अर्धशतकीय पारी के दम पर एक विकेट खोकर 109 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद बारिश के कारण मैच ऐसा रुका की, फिर दोबारा शुरू ही नहीं हो पाया। अंत में इसे बेनतीजा घोषित कर दिया गया। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला और ऑस्ट्रेलिया ने कुल 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें