Joe Clarke के काल बने Rashid Khan, डाइव करके पकड़ा भयंकर बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Wed, Aug 13 2025 17:32 IST
Rashid Khan

Rashid Khan Catch Video: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) के 10वें मुकाबले में बीते मंगलवार, 12 अगस्त को एजेबस्टन के मैदान पर मेजबान टीम बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) ने 180 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) को 4 विकेट से धूल चटाई।

गौरतलब है कि ये मुकाबला भले ही ओवल इनविंसिबल्स की टीम जीत नहीं सकी, लेकिन इस मुकाबले के दौरान टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसने फैंस का दिन बना दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, राशिद खान का ये कमाल का कैच बर्मिंघम फीनिक्स की इनिंक की 45वीं गेंद पर देखने को मिला। ओवल इनविंसिबल्स के लिए ये बॉल सैम करन ने डिलीवर की थी जिस पर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ जो क्लार्क ने कवर के ऊपर से हवाई शॉट मारा।

यहां जो क्लार्क सैम करन की गेंद को अपने बैट से मिडिल नहीं कर पाए थे जिस वज़ह से वो बॉल हवा में ट्रेवल करते हुए अफगानी फील्डर राशिद खान की तरफ गई। द हंड्रेड के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि इस गेंद को हवा में देखकर राशिद खान डीप पॉइंट से अपनी दाहिनी और दौड़ लगाते हैं और फिर अंतिम समय में आगे की तरफ डाइव करते हुए जमीन से थोड़ा ही ऊपर ये कैच पकड़ लेते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि राशिद खान के इस कैच के दम पर ही ओवल इनविंसिबल्स की टीम को जो क्लार्क का बड़ा विकेट मिला जो कि महज़ 14 बॉल पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। बात करें अगर इस मैच में राशिद खान के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपनी टीम के लिए बैटिंग से कमाल करके 9 बॉल पर 16 रन ठोके, लेकिन गेंदबाज़ी से वो ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाए। इस मैच में बर्मिंघम फीनिक्स के बल्लेबाज़ों ने राशिद खान की खूब कुटाई की और उनकी 20 बॉल पर पूरे 59 रन लूटे। यही वज़ह है द हंड्रेड 2025 के 10वें मैच में 180 रन बनाने के बावजूद ओवल इनविंसिबल्स की टीम ये मैच हार गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें