रवि बिश्नोई की फिरकी पर नाचे विराट, लखनऊ में नहीं चली कोहली की हीरोगिरी; देखें VIDEO
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज़ रवि बिश्नोई ने इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर खुद को साबित किया है। यह छोटी उम्र का गेंदबाज़ अपनी कला के दम पर बड़े-बडे़ बल्लेबाज़ों को परेशान करता है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। इस बार बिश्नोई ने अपनी फिरकी में फंसाकर विराट कोहली का शिकार किया है। जी हां, आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रवि बिश्नोई के सामने विराट घुटने पर नज़र आए और अपना विकेट आसानी से गंवा बैठे।
LSG vs RCB मैच में विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। इस दौरान कोहली के बैट से तीन चौके देखने को मिले और उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद विराट का सामना बिश्नोई के साथ हुआ। आरसीबी की इनिंग के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर बिश्नोई ने कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंककर फंसाया।
विराट यहां कदमों का सहारा लेकर शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन कोहली को ऐसा करता देख बिश्नोई ने चतुराई दिखाई और उनसे काफी दूर गेंद फेंका। विराट कोहली चमका खा गए जिसके बाद विकेट के पीछे निकोलस पूरन ने गेंद को पकड़ा और बिजली की तेजी से स्टंप उड़ा दिए। कोहली क्रीज से बाहर खड़े थे जिस वजह से अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। अपना विकेट गंवाने के बाद विराट निराश दिखे और सिर झुकाकर पवेलियन लौटते नज़र आए।
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, के. गौतम, यश ठाकुर
Also Read: IPL T20 Points Table
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज